तीन माह में हर हाल में हासिल करना है निपुण लक्ष्य : बीईओ
बीईओ ने बैठक में उपस्थित सभी प्रधानाध्यापको को आधार सत्यापन शत- प्रतिशत पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया। कहा कि शिक्षक अभिभावक संघ की बैठक अगस्त माह की तीसरे सप्ताह में ब्लाक के सभी स्कूलों पर हो जानी चाहिए। शिक्षक संकुल को बैठक सकुशल संपन्न कराने हेतु बताया गया। खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि स्मार्ट क्लास चलाने हेतु सभी विद्यालयों में प्रोजेक्टर एवं स्मार्ट टीवी की आवश्यकता होती है इसलिए सभी प्रधानाध्यापक अपने अपने विद्यालय से संबंधित ग्राम पंचायत में अभिभावकों से संपर्क करते हुए स्मार्ट टीवी क्रय करने हेतु प्रेरित करें ।
बैठक में प्राथमिक शिक्षक के जिलाध्यक्ष अमित सिंह, ब्लाक अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह, एआरपी शैलेश चतुर्वेदी, अनुपम श्रीवास्तव, सुरेश यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव सिंह लोहिया, ब्लाक मंत्री राजीव उपाध्याय, राजेंद्र प्रताप यादव, संतोष सिंह, सुरेंद्र प्रजापति, रवि मिश्र, आलोक सिंह, आनंद सिंह, सीमा उपाध्याय, अवंतिका सिंह, उत्तमा चतुर्वेदी, गीता सिंह, अमरावती देवी आदि लोग उपस्थित रहे।