चिराग तले अंधेरा! गांव के मुख्य द्वार पर ही नहीं दिखा तिरंगा
https://www.shirazehind.com/2022/08/blog-post_596.html
जलालपुर। चिराग तले अंधेरा यह मुहावरा अपने तो सुना ही होगा यह मुहावरा रेहटी गांव पर एकदम सटीक बैठती है। घर-घर तिरंगा लगाने की अलख जगाने वाले प्रधान जी नेशनल हाईवे पर स्थित रेहटी गांव के ही मुख्य द्वार पर तिरंगा लगाना भूल गये। गेट पर एक पार्टी विशेष का झंडा फहरता दिखाई दिया।
देश के प्रधानमंत्री मोदी जी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तमाम अपील भी इस गांव पर बेअसर दिखाई दी। देश की आज़ादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है और प्रधानमंत्री मोदी एवं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अपील पर "हर घर तिरंगा" अभियान के तहत ज्यादातर लोगों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सरकारी भवन तथा अपने घर पर तिरंगा झंडा फहराते देखा गया। परन्तु प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री के तमाम अपील इस गांव पर बेअसर दिखाई दिया।
ग्राम पंचायत रेहटी के प्रधान आरती यादव तथा संबंधित लोगों से इस संबंध में बात करने का प्रयास किया गया परंतु संपर्क नहीं हो पाया।