बिजली विभाग के कर्मचारी पर जानलेवा हमला करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

 जौनपुर ।जफराबाद थाने की पुलिस ने बिजली विभाग प्राविधिक कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष अरविंद मिश्र पर प्राणघातक हमला करने के चार आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने गिरफ्तारी न होने पर धरना देने का अल्टीमेटम दिया था। अहियापुर उपकेंद्र पर तैनात इमलो पांडेयपट्टी निवासी अरविंद मिश्र गत तीन अगस्त को ड्यूटी पर जा रहे थे। जफराबाद के अहमदपुर रेलवे क्रासिंग पर कुछ नकाबपोशों ने लाठी-डंडे से पीटकर बुरी तरह से घायल कर दिया था। जिला अस्पताल में गहन उपचार के बाद उनकी जान बची। पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश में जुटी थी। एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के सहारे पुलिस ने हमलावरों को चिह्नित कर लिया। थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी और हमराहियों ने मंगलवार को चिह्नित आरोपितों किशन महरुपुर, दशरथ यादव , आशीष यादव निवासी कदम रसूल व राहुल मौर्य अहमदपुर को धर दबोचा। पुलिस के अनुसार गलत मीटर रीडिंग न किए जाने पर आरोपितों ने अरविंद मिश्र पर हमला किया था। पहले से दर्ज मुकदमे में सरकारी कामकाज में बाधा डालने की धारा भी बढ़ाकर आरोपितों का चालान कर दिया।

Related

जौनपुर 687945526812476368

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item