मैदान एवं तालाब में उगी झाड़ी देखकर भड़के डीएम
https://www.shirazehind.com/2022/08/blog-post_580.html
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा ग्राम पंचायत सिंगरामऊ में बने खेल के मैदान व तालाब का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि खेल के मैदान के चारो तरफ रनिंग ट्रैक तैयार किया जाए।
खेल के मैदान एवं तालाब में उगी झाड़ी देखकर नाराजगी व्यक्त की और कहा कि तत्काल झाड़ियां कटवाई जाए और खेल मैदान के रख रखाव की समुचित व्यवस्था जाए। उन्होंने तालाब के किनारे-किनारे पेड़ लगाए जाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर एडीओ रणविजय सिंह सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।