बालू लदी ट्रैक्टर उठा ले गए चोर
https://www.shirazehind.com/2022/08/blog-post_56.html
जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के तिघरा बाजार के यूनियन बैंक के बगल में स्थित एक आयरन स्टोर पर खड़ी बालू लदी आयशर ट्रैक्टर को रविवार की रात्रि चोरों ने उड़ा दिया । पुलिस मामले को संदिग्ध बता रही है, तहरीर के आधार पर खुटहन पुलिस तफ़्तीश में जुटी हुई है ।
गौसपुर निवासी हरि प्रसाद की तिघरा स्तिथ यूनियन बैंक के बगल में जायसवाल आयरन स्टोर की दुकान है । आरोप है कि बीती रात्रि चोरों ने उनके प्रतिष्ठान से बालू से लदी ट्रैक्टर up 62 एपी 8096 व ट्राली को चोरों ने उड़ा दिया है । सोमवार की सुबह दुकान आया तो गाड़ी को न देखकर हतप्रभ रह गया । वाहन स्वामी ने थाने में तहरीर दी है । इस सम्बन्ध खुटहन एसओ राणा प्रताप यादव से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मामला संदिग्ध है । बालू लदी ट्रैक्टर को ग्राहक के यहाँ क्यों नही भेजा ? तफ़्तीश की जा रही है । सच सामने आएगा ।