आईजीआरएस पर आने वाली शिकायतों का गुणवक्तायुक्त किया जाय निस्तारण: डीएम
https://www.shirazehind.com/2022/08/blog-post_552.html
जौनपुर। आईजीआरएस में आने वाली शिकायतों के निस्तारण मामले में उत्तर प्रदेश के दस जिले के साथ जौनपुर भी फिसड्डी आने के बाद जिलाधिकारी फुल एक्शन में आ गये है। उन्होने सोमवार को सभी ब्लाकों के अधिकारियों कर्मचारियों को कलेक्टेªट मिटिंग हाल में बुलाकर सभी क्लास लिया। डीएम ने कहा कि शिकायतों का गुणवक्तापूर्ण निस्तारण करके शिकायतकर्ताओं को संतुष्ट किया जाय। उन्होने यह भी चेतावनी दिया कि इस मामले पर अगर किसी भी अधिकारी कर्मचारी की लापरवाही सामने आयी तो उसके विरूध कठोर कार्रवाई किया जायेगा। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आईजीआरएस संबंध मंत बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में समस्त सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) विकास खण्ड के समस्त ग्राम पंचायत सचिव एवं ऑपरेटर को आईजीआरएस पर आने वाली शिकायतों गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि शिकायतो के निस्तारण के दौरान स्थलीय सत्यापन करते हुए शिकायतकर्ता से वार्ता की जाए और उन्हें संतुष्ट किया जाए।
ई-डिस्टिक मैनेजर प्रतीक उपाध्याय ने सभी को आईजीआरएस से सम्बंधित बारीकियों को विस्तार से बताया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साईं सीलम तेजा, जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।