प्रकाश चन्द्र शुक्ल बने जौनपुर पत्रकार संघ के उपाध्यक्ष
https://www.shirazehind.com/2022/08/blog-post_54.html
जौनपुर : जौनपुर पत्रकार संघ की एक बैठक शिविर कार्यालय पर शशि मोहन सिंह' क्षेम' की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। बैठक मे सर्वसम्मति से दैनिक मान्यवर के स्थानीय सम्पादक प्रकाश चन्द्र शुक्ल को संगठन का उपाध्यक्ष चुना गया। उल्लेखनीय है कि पूर्व मे उपाध्यक्ष बीरेन्द्र सिंह द्वारा पद से त्यागपत्र दिये जाने के उपरान्त यह पद काफी दिनो से रिक्त था। पत्रकारो ने श्री शुक्ल को बधाई देते हुए अपेक्षा की है कि इनके आने से संगठन के कार्यो मे तेजी आयेगी। इस मौके पर जौनपुर पत्रकार संघ के कोषाध्यक्ष पं0रामदयाल द्धिवेदी,प्रेमशंकर यादव,देवी प्रसाद,रामश्रृंगार शुक्ल,राजेश मौर्य,प्रकाश शुक्ल आदि पत्रकार रहे।