बाल संसद चुनाव सम्पन्न, समीक्षा बनी प्रधानमंत्री
https://www.shirazehind.com/2022/08/blog-post_529.html
बक्शा, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में स्थित कम्पोजिट विद्यालय रन्नो में बाल संसद का चुनाव के बाद मतगणना हुई। मीना पावर एंजल एवं सदस्यों समेत बाल संसद हेतु निर्धारित 8 पदों तथा उनके उपपदों पर बच्चों ने शपथ ग्रहण किया। समीक्षा प्रधानमंत्री, मोहम्मद ताविश उप प्रधानमंत्री, सफीना शिक्षा मंत्री, आदिल स्वच्छता, सदक पर्यावरण मंत्री, साकिब सांस्कृतिक एवं खेल विभाग, आसमीन एमडीएम को मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गयी। विभागों का दायित्व मिलने के बाद सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
ज्ञात हो कि बच्चों ने विगत दिनों विद्यालय में प्रचार-प्रसार एवं क्वालीफाईंग स्पीच के बाद अपना नामांकन दाखिल किया। सभी अध्यापकों के निर्देशन में बच्चों द्वारा वोटिंग प्रक्रिया से चुनाव कराया गया। मतदान अधिकारी तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में पूरी चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से कड़ी सुरक्षा में सम्पन्न हुआ। 254 बच्चों ने मतदान प्रक्रिया में भाग लिया। मतगणना में 20 मत अवैध पाये गये जिन्हें निरस्त कर दिया गया। कुल 234 मत वैध पाये गये।
बाल संसद चुनाव प्रक्रिया में प्रीति श्रीवास्तव, नूरजहां, जाहिरा बेगम, ओम प्रकाश, प्रदीप कुमार, आलोक कुमार, आशीष दूबे, अलमदार सहित तमाम लोग शामिल रहे।