शाहगंज में राधा कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता आयोजित

 शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर में राधा कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। अयोध्या मार्ग पर स्थित रज्जू भैया सरस्वती शिशु मंदिर व विद्या मंदिर में आयोजित प्रतियोगिता में 40 बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में कृष्ण वर्ग में एकांश और राधा वर्ग में अस्विका को पहला स्थान मिला। 

प्रधानाचार्य ज्ञानेश प्रताप सिंह ने बताया कि विद्यालय में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर हर साल की तरह यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कृष्ण वर्ग में कक्षा प्रथम के एकांश को पहला, यूकेजी के अहान बिंद को दूसरा और एलकेजी के सात्विक अग्रहरि को तीसरा स्थान मिला। राधा वर्ग में यूकेजी की अस्विका पहले, एलकेजी की आदर्शनी दूसरे और कक्षा द्वितीय की पूर्णिमा गुप्ता तीसरे स्थान पर रही। निर्णायक मंडल में सरस्वती शिशु मंदिर के पुरातन छात्र परिषद के पूर्व अध्यक्ष दीपक सिंह, पत्रकार चंदन अग्रहरि, आचार्य अरुण और आचार्या वैभवी शामिल रहीं। कार्यक्रम का संचालन श्रेष्ठा गुप्ता ने किया। प्रधानाचार्य ने आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अरुण मिश्रा, गौरव त्रिपाठी, तेज बहादुर वर्मा, पूनम गुप्ता, श्वेता, रोशनी, अशोक आदि अध्यापकों और विद्यार्थियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।

Related

जौनपुर 4858683709795611082

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item