पीआर मौर्य के चेयरमैन होने पर समर्थकों ने जताई खुशी
युवा महामंत्री श्री मिश्र ने कहा कि पांचू राम उर्फ पीआर मौर्य जमीन से जुड़े ब्यक्ति हैं। अधिवक्ता हितों के लिए हमेशा संघर्ष करने वाले हैं उनकी जीत से जिले के हजारों अधिवक्ताओं को बल मिला है। हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता पीआर मौर्य के दोनों पुत्र शशांक कुमार मौर्य, प्रशांत कुमार मौर्य हाईकोर्ट में वकालत पेशे से जुड़े हुए हैं।
शाहगंज तहसील के युवा अधिवक्ता धर्मेंद्र यादव, इंद्रदेव गौतम ने कहा कि पांचू राम मौर्य की जीत से शाहगंज तहसील के अधिवक्ताओं को बड़ी मजबूती मिली है। क्योंकि वह इसी तहसील क्षेत्र के मरहट गांव से सटे चक फतेहपुर के निवासी हैं। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के चेयरमैन पद पर तीसरी बार उन्हें जीत हासिल करने पर अधिवक्ताओं ने खासी प्रसन्नता जताई है। कलेक्ट्रेट के अधिवक्ता राजीव सिन्हा, बीड़ी मिश्र, सुखेंद्र पांडेय, बृजमोहन शुक्ला , कमलेश मौर्य, पत्रकार इंद्रजीत सिंह मौर्य, आचार्य कृष्ण मुरारी मौर्य, डॉ चंद्रजीत मौर्य, राकेश राजभर, कृष्ण दत्त मौर्य समेत अन्य लोगों ने भी इस जीत पर प्रसन्नता जताई।