खेल से हमारा शरीर एवं मन दोनों स्वस्थ हो होता है : डीआईओएस
https://www.shirazehind.com/2022/08/blog-post_485.html
जौनपुर। मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज में
माध्यमिक विद्यालय खेलकूद कार्यक्रम के अंतर्गत मंडलीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का समापन जिला विद्यालय निरीक्षक जौनपुर नरेंद्र देव की उपस्थिति मे किया गया। जिसमें बालिका वर्ग में जौनपुर की टीम विजेता रही ,जबकि बालक वर्ग में जौनपुर तथा वाराणसी की टीम के बीच फाइनल मैच खेला गया, जिसमें जौनपुर की टीम उपविजेता तथा वाराणसी की टीम विजेता घोषित हुई।
उपस्थित अतिथियों का स्वागत एवं माल्यार्पण डॉ अब्दुल कादिर खान साहब प्रबंधक मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज ने किया तथा मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मोहम्मद नासिर खान ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस कार्यक्रम में डॉ सुभाष सिंह जिला क्रीड़ा सचिव ,डॉ राम नारायण सिंह प्रधानाचार्य होरिल राव इंटर कॉलेज, मेजर रमेश सिंह, राजीव कुमार सिंह "बच्चा" ,अभिषेक सिंह बंटी प्रबन्धक हरगोविंद इंटरकॉलेज जफराबाद ,
कार्तिक राम,कोच यूपी कॉलेज वाराणसी तथा रहमतुल्ला कोच मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज,फर्स्ट रेफरी भूपेंद्र सिंह तथा सेकेंड रेफरी अतीक उर रहमान ने खेल को संपन्न कराया।
इस अवसर पर विद्यालय के सादात अहमद रुश्दी ,मो0 आजम, तंजिलउल रहमान ,सलमान अहमद, सय्यद सलाउद्दीन ,डॉक्टर शाहिद अलीम, अनवर अल्वी, मोहम्मद अहमद खान, असकरी , मसरूर, जैस खान,जीवन ,किरमानी,अब्बास आदि उपस्थित रहे तथा विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं ने दर्शक के रूप मे खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम का संचालन श्री धर्मेंद्र यादव तथा शहजाद आलम ने किया।