अखिल भारतवर्षीय युवा यादव महासभा की जिला इकाई व विधानसभा इकाई का किया गया गठन
https://www.shirazehind.com/2022/08/blog-post_471.html
जौनपुर। ज़िला कार्यालय पर युवा यादव महासभा के जिला अध्यक्ष कमलेश यादव की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक आहूत की गई , बैठक में जिला इकाई व विधानसभा इकाई का नए सिरे से गठन किया गया, जिसमें संगठन के कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए जिला अध्यक्ष कमलेश यादव ने उमा यादव, विशाल यादव, अखिलेंद्र यादव, जवाहर यादव को उपाध्यक्ष नियुक्त किया, धर्मेन्द्र यादव को प्रमुख महासचिव,सियाराम यादव संगठन मंत्री,मकरध्वज महासचिव, राकेश यादव,श्याम सुन्दर यादव,सुशील यादव व दरोगा यादव सचिव ,शैलेंद्र यादव मीडिया प्रभारी तथा संजय यादव को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई । वेद प्रकाश यादव को मल्हनी विधान सभा, रमेश यादव को मछली शहर , श्याम सिंह यादव को मुंगरा बादशाहपुर ,सुभाष यादव को बदलापुर, ललई यादव को शाहगंज ,संतोष कुमार यादव को केराकत ,कौशल कुमार यादव को जफराबाद तथा मनोज यादव को मड़ियाहूं विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई तथा इन्हें अपनी टीम के गठन का निर्देश भी दिया गया।
उक्त अवसर पर राकेश यादव, एमडी यादव ,सौरभ यादव जवाहर लाल यादव ,धर्मेंद्र यादव,चन्द्र शेखर आदि उपस्थित रहे तथा सभा का संचालन उपाध्यक्ष विशाल यादव ने कियाl