कांटे की टक्कर में मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज बना विजेता
https://www.shirazehind.com/2022/08/blog-post_435.html
जौनपुर। जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला खेल सचिव के निर्देशानुसार आज मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज में दो दिवसीय जनपदीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का समापन मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज और टीडी इंटर कॉलेज के फाइनल मैच से हुआ दोनों टीमों के बीच हुई कांटे की टक्कर में मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज,विजेता रहा तथा टी० डी० इंटर कॉलेज,उपविजेता रहा।
मैच का उद्घाटन प्रबंधक डॉक्टर अब्दुल कादिर खान ने किया।आभार विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहम्मद नासिर खान ने किया। कार्यक्रम का संचालन धर्मेंद्र कुमार यादव एवं शहजाद आलम ने किया मैच समाप्ति के पश्चात जिला खेल सचिव विजय कुमार सिंह ने विजेता तथा उपविजेता टीमों को शील्ड एवं मैडल प्रदान किया। इस अवसर पर मोहम्मद आजम खान,राजीव कुमार सिंह उर्फ बच्चा ,सादात मोहम्मद रुश्दी, सुशील कुमार सिंह, अनवर अलवी, मोहम्मद अहमद, मोहम्मद जैस, शाहिद अलीम, अनुपम सिंह, मसरूर अहमद, सलाउद्दीन फैजी, सुफियान अहमद, शादाब खान, रियाज अहमद एवं दर्शक के रूप में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।