सर्पदंश से पीड़ित कुत्ते का डा. पालीवाल ने किया उपचार
https://www.shirazehind.com/2022/08/blog-post_42.html
सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के राजकीय पशु चिकित्सालय अढ़नपुर में तैनात बेजुबानों के मसीहा कहे जाने वाले पशु चिकित्साधिकारी डा. आलोक सिंह पालीवाल ने मंगलवार को सर्पदंश से पीड़ित कुत्ते की जान बचाकर उसे नया जीवन दिया। कुत्ते को स्वस्थ पाकर मालिक ने चिकित्सक के प्रति आभार जताया।
जानकारी के अनुसार पड़ोस के सुल्तानपुर जिले के बिलवाई चौकी अन्तर्गत चकसाई गांव निवासी आयुष दूबे का डलमैसियन शंकर प्रजाति का पालतू कुत्ता सर्पदंश का शिकार हो गया। जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो मालिक उसे लेकर उपचार हेतु डा. पालीवाल के पास ले गये जहां डा. पालीवाल ने कुत्ते का इलाज करके उसकी जान बचायी।