बाबू अमर बहादुर सिंह स्टेडियम में हुआ ब्लाक स्तरीय ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिता
https://www.shirazehind.com/2022/08/blog-post_394.html
जौनपुर। विकास खंड मछलीशहर की ग्राम पंचायत भटेवरा स्थित बाबू अमर बहादुर सिंह स्टेडियम में ब्लाक स्तरीय ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को किया गया जिसमें वालीबाल, कबड्डी, दौड़ एवं भाला फेंक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वालीबॉल में रामपुर कला की टीम विजेता एवं बामी की टीम उपविजेता रही। कबड्डी का फाइनल चितांव की टीम ने जीता।एकल प्रतियोगिता में 100 मीटर 400 मीटर 800 मीटर एवं 1500 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चितांव निवासी दिवाकर यादव ने 100 मीटर एवं 800 मीटर तथा कठार निवासी सोनू पाल ने 400 मीटर तथा गोधना निवासी अंकित उपाध्याय ने 1500 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया।भाला फेंक में अदारी के ऋषभ गिरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।इस अवसर पर ग्राम प्रधान भानु प्रताप सिंह सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक स्टेडियम में उपस्थित रहे।