तेज रफ्तार की बोलेरो ने बाइक सवार भाइयों को रौंदा

 

जौनपुर। नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र स्थित लक्खनपुर चौराहा पर तेज रफ्तार की बोलेरो मोटरसाइकिल सवार दो चचेरे भाइयों को रौंदते हुए गड्डे में जा फंसी। मौके पर वाहन में सवार दो लोग वाहन को निकालने के लिए उतरकर धक्का देने लगे कि तभी स्थानीय लोग मौके पर जुट गये। ऐसे में वाहन चालक उन दोनों व्यक्तियों को छोड़कर वाहन लेकर मौके से फरार हो गया किन्तु वाहन को धक्का देने वालों को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया जिन्होंने चालक का नाम शिवम सिंह पुत्र शत्रुघ्न सिंह बताया जो खुटहन थाना क्षेत्र के शहाबुद्दीनपुर पट्टीनरेन्द्रपुर का निवासी है। वहीं बोलेरो की चपेट में आये दोनों भाइयों में एक अभिषेक सोनकर 32 वर्षीय की हालत नाजुक बतायी जा रही है जिसे जिला अस्पताल से वाराणसी रेफर कर दिया। घायलों में शशिकान्त सोनकर उर्फ बिल्ला 34 वर्ष पुत्र सुरेन्दर सोनकर निवासी सरफराजपुर मीरपुर थाना लाइन बाजार व अभिषेक सोनकर पुत्र शिवाजी सोनकर निवासी उपरोक्त हैं। चौकियां चौकी प्रभारी चन्दन राय अपनी टीम के साथ उक्त वाहन सहित चालक के धरपकड़ हेतु उसके गांव गये लेकिन पुलिस के अनुसार न वाहन मिल और न ही चालक। घटना के दूसरे दिन परिजनों की तहरीर पर लाइन बाजार थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया लेकिन खबर लिखे जाने तक वाहन व आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर बताये गये।

Related

JAUNPUR 6532483133467929057

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item