रक्षाबंधन पर जिला कारागार में कैम्प लगायेगी अपराध निरोधक कमेटी
https://www.shirazehind.com/2022/08/blog-post_37.html
जौनपुर। भाई-बहन के पर्व रक्षाबंधन पर जिला अपराध निरोधक कमेटी जिला कारागार में बन्द कैदियों को राखी बांधने के लिये आने वाली बहनों हेतु शिविर लगायेगी। साथ ही जलपान की व्यवस्था करेगी जहां कमेटी के वालंटियर सुरक्षा एवं सुविधा की दृष्टि से जिला कारागार में मौजूद रहेंगे। इसके लिये जिले के पदाधिकारियों ने जेलर कुलदीप सिंह एवं जेल अधीक्षक शैलेश पाण्डेय से मिलकर विचार-विमर्श किया। दोनों जेल अधिकारियों ने अपनी सहमति प्रदान कर दी। इस अवसर पर एजाज अहमद, धर्म नारायण उपाध्याय, शैलेन्द्र सिंह, राजेश सिंह, रतन लाल मौर्या, रियाजुल हक, शोभना स्मृति के अलावा तमाम सम्बन्धित लोगों की उपस्थिति रही।
005