हर व्यक्ति एक पेड़ अवश्य लगाये: माला सिंह
https://www.shirazehind.com/2022/08/blog-post_347.html
जौनपुर। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नगर टीडी इण्टर कालेज परिसर में स्थित अमृत सरोवर के किनारे वृक्षारोपण किया गया। कालेज के प्रबंधक सत्य प्रकाश सिंह माला, ईओ नगर पालिका संतोष मिश्रा और सभासद विपिन सिंह सुडडू ने पीपल,बरगद,कदम आम समेत कई पौधे लगाये।
इस मौक माला सिंह ने कहा कि हर व्यक्ति एक पौधे लगाना चाहिए जिससे हमारी धरती सिंगार हो सके जब हमारी धरती मां की कोख हरी भरी रहेगी तभी देश में खुशहाली आयेगी। प्राकृतिक वारण शुध्द रहेगा तो भरपूर बारिश होगी। उन्होने कहा कि पिछले दो वर्षो में कोरोना माहामारी के समय आक्सीजन की भारी कमी के चलते हजारो लोग काल के गाल में समा गये। उसका प्रमुख कारण था कि हम लोग आज भौतिक्ता की चकाचौध में आकर पेड़ो को काटकर कंकरीट के जंगल तैयार कर रहे है। जिसके कारण आक्सीजन की कमी हो गयी है।
इस मौके कालेज के प्रिंसपल ,रमेश चंद्र सिंह, दिनेश सिंह एप्रवक्ता राजीव कुमार सिंह, समाजसेवी राकेश सिंह सुक्खू समेत स्कूल के शिक्षक उपस्थित रहे।