अग्रहरी समाज के गरीब बच्चों को वितरित की गयी पठन-पाठन सामग्री व साइकिल
https://www.shirazehind.com/2022/08/blog-post_344.html
जौनपुर। आजादी के 75वें स्वतंत्रता अमृत महोत्सव पर अग्रहरी सामज के गरीब बच्चों को सहायतार्थ के रुप में वितरित किया गया। साइकिल, स्कूल बैग, ड्रेस सहित पढ़ाई हेतु कापी, किताब, शिक्षा से जुड़ी वस्तुओं को पाते ही सभी बच्चों में एक अलग सी खुशी दिखाई दी। बताते चलें कि अग्रहरी समाज के जिलाध्यक्ष मनोज अग्रहरी के नेतृत्व में शिक्षा सम्बन्धित अग्रहरी समाज के गरीब बच्चों को प्रोत्साहित व शिक्षित बनाए जाने के लिए सहायता किया गया। अग्रहरी समाज के लगभग 50 गरीब बच्चों को उनकी शिक्षा से सम्बन्धित स्कूल ड्रेस, साइकिल, कापी, किताब, पेन, पेंसिल, रबर, फीस आदि का सहायतार्थ के रुप में वितरण किया गया। श्री अग्रहरि ने कहा कि समाज के उन गरीब बच्चों की शिक्षा हेतु पढ़ाई-लिखाई सम्बन्धित फीस की समस्या से शिक्षा में अवरोध हो रहा हो या अन्य किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न होती है तो उन्हें यथोचित सहायता के रूप में हमारे द्वारा सहयोग किया जाएगा। इसी क्रम में संयोजक विनोद अग्रहरी ने ऐसे बच्चों की भरसक मदद करने का आश्वासन दिया। महामंत्री रविन्द्र अग्रहरी ने समाज के उन गरीब बच्चों की शिक्षा से सम्बन्धित पूरी मदद का भरोसा दिया। संतोष अग्रहरी ने कहा कि किसी भी गरीब बच्चों की शिक्षा में किसी प्रकार की बाधा नहीं आने दी जाएगी। युवा जिलाध्यक्ष डीके अग्रहरी ने सभी बच्चों को मदद देने का आश्वासन दिया। संरक्षक श्याम चन्द्र अग्रहरी ने सभी को पढ़ने के लिये प्रेरित किया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रहरी, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष अग्रहरी, विक्रम अग्रहरी, संजय अग्रहरी समेत तमाम स्वजातीय बंधु उपस्थित रहे।