पति से फोन पर बात करते समय नवविवाहिता को सांप ने डसा
https://www.shirazehind.com/2022/08/blog-post_335.html
जौनपुर। शनिवार की रात पति से मोबाइल फोन पर बातें करती चल रही नवविवाहिता की मायके में सर्प दंश से मौत हो गई। पति दिल्ली से रवाना हो चुका है। परिजनों ने सोमवार को आने के बाद अंत्येष्टि करने का निर्णय लिया है।
सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जलालपुर कोलाहलगंज गांव निवासी राम आसरे की 23 वर्षीय पुत्री गुड़िया का विवाह गत 15 मई को पड़ोसी जिले आजमगढ़ के बरदह थाना के लसड़ा गांव निवासी दीपक गौतम के साथ हुआ था। दीपक गौतम रोजी-रोटी कमाने की गरज से दिल्ली रहता है। गुड़िया कुछ दिनों पूर्व मायके आई थी। पड़ोस में किसी की मौत हो जाने पर गुड़िया अपनी मां इमिरता देवी के साथ शोक संवेदना जताने गई थी।