लटकता हाईटेंशन तार दे रहा दुर्घटना को दावत
https://www.shirazehind.com/2022/08/blog-post_316.html
JAUNPUR : मछलीशहर रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर औधोगिक क्षेत्र सतहरिया का दृश्य है जहां हाईटेंशन तार जमीन से तीन चार फीट ऊंचाई पर लटक रहा है। इंसान तो दूर ,जानवर भी धोखे से अगर सर उठा दे तो इस तार को टच कर सकते हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग पर होने के कारण सम्बन्धित विभाग के अधिकारी और कर्मचारी इसे आते - जाते बराबर देखते होंगे किन्तु इसे सही कराने का प्रयास किसी के द्वारा नहीं किया जा रहा है। औधोगिक क्षेत्र होने के कारण बिजली के सम्बन्ध जहां सदैव मुश्तैदी होनी होनी चाहिए ऐसी जगहों पर भी इस तरह की लापरवाही देखने को मिल रही है।