जब रन्नो की बच्चियों की प्रस्तुति पर तालियों से गूँज उठा ठसाठस भरा हॉल
https://www.shirazehind.com/2022/08/blog-post_284.html
जौनपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 11 से 17 अगस्त 2022 तक आयोजित हर घर तिरंगा कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालय एवं शिक्षकों का सम्मान समारोह का आयोजन कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस कार्यक्रम में जहां कई स्कूलों के बच्चो ने कार्यक्रमों के माध्यमों से पुरे माहौल को देश भक्ति से सराबोर कर दिया वही कम्पोजिट विद्यालय रन्नो के बच्चों के वेलकम सांग की प्रस्तुति अधिकारियों द्वारा दोबारा कराई गई । सी डी ओ सीलम साई तेजा सर ने बच्चियों से उनका नाम भी पूछा और बात भी की ।इन बच्चो के कार्यक्रम से प्रभावित हुए जिलाधिकारी ने बीएसए से अच्छी पढाई लिखाई वाले स्कूलों की लिस्ट माँगा है।
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा 75 अध्यापकों और 75 विद्यालयों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमे कम्पोजिट विद्यालय रन्नो को उत्कृष्ट विद्यालय तथा वहां की शिक्षिका प्रीति श्रीवास्तव को उत्कृष्ट शिक्षक अवार्ड से सम्मानित किया गया । डीएम ने संबोधित करते हुए कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग जनपद के सभी कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता है। उन्होंने हर-घर तिरंगा कार्यक्रम में सहयोग करने पर सभी का आभार व्यक्त किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर गोरखनाथ पटेल के कुशल नेतृत्व में सकारात्मक ऊर्जा एवं अध्यापकों की मेहनत का परिणाम है कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम सफल हो हुआ। उन्होने सभी शिक्षकों से कहा कि इसी प्रकार मेहनत एवं लगन से कार्य करते रहे तो हमारा प्रत्येक छात्र निपुण होगा और हम मुख्यमंत्री के सपनों को साकार कर सकेंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों के छात्रों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है बस उन्हें निखारने की आवश्यकता है। सभी शिक्षकों से प्रण लेने को कहा कि आज के बाद अपने विद्यालय के छात्रों का स्तर उठाने का प्रयास करेंगे। डीएम ने अपने उद्बोधन में कार्यक्रम में प्रस्तुति दिए बच्चों की तारीफ करते हुए रन्नो की शिक्षिका प्रीति श्रीवास्तव का नाम लेते हुए उनके कार्यो की मुक्त कंठ से प्रशंसा की , उन्होंने कहा कि सीमित संसाधनों में भी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं और ऐसी ही एक प्रीति श्रीवास्तव मैम हैं जो हमेशा इन्नोवेटिव कार्य करती रहती हैं , अक्सर यूट्यूब सेशन आयोजित करती हैं और मैं भी उसमे सम्मिलित होता हूँ । डीएम ने ऐसे स्कूलों की लिस्ट बीएसए से माँगा जहां अच्छा कार्य हो रहा है ,उन विद्यालयों पर मैं अवश्य निरीक्षण करने और उन अध्यापकों तथा बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए जाऊंगा। ततपश्चात डीएम मनीष कुमार वर्मा एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल बच्चों के साथ फोटो भी खिंचवाए।
। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कम्पोजिट विद्यालय रन्नो बक्शा , कंपोजिट विद्यालय इब्राहिमाबाद सिकरारा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय गुरैनी, प्राथमिक विद्यालय चकताली, प्राथमिक विद्यालय कुल्हनामऊ, ताहिरपुर, बथुआर, तरसावां, भरतपुर, पुलिस लाइन के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, समस्त एसआरजी व एआरपी उपस्थित रहे।