सावन प्रिंसेज श्वेता, सावन क्वीन बनीं प्रीति श्रीवास्तव
इसमें सावन प्रिंसेज श्वेता साहू दूसरे और तीसरे नंबर पर वंशिका जायसवाल और कीर्ति सिंह रहीं। इसी क्रम में सावन क्वीन प्रीति श्रीवास्तव बनीं दूसरे स्थान पर मोहिनी श्रीवास्तव और तीसरे पर नीतू सिंह रहीं। सावन किंग का सम्मान इंजीनियरिंग संस्थान के प्रो. बीबी तिवारी को मिला।
नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर सारिका, स्नेहा मिश्रा और सारिका रहीं। इसी प्रकार कजरी प्रतियोगिता में प्रथम विनीता यादव, द्वितीय आशीष यादव और तृतीय पर मोहनी श्रीवास्तव रहीं। सावन प्रिंसेज प्रतियोगिता में निखिल कुमार सिंह प्रथम समरजीत सोनकर द्वितीय, पवन सोनकर तृतीय और विवेक सिंह चौथे स्थान पर रहे। सावन कपल में प्रथम स्थान पर डा. आलोक दास संग झांसी मिश्रा और द्वितीय स्थान पर मनु मिश्रा संग अनामिका मिश्रा रहीं। इस अवसर पर सहायक कुलसचिव अमृतलाल पटेल, बबिता सिंह, अजीत सिंह, दीपक सिंह , डा. अनिता सिंह, डा. माया सिंह आदि रहीं।