प्रबंधकों ने कुलसचिव का घेराव कर सौंपा ज्ञापन

 

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में प्रबंधकों ने कुलसचिव का घेराव करते हुए उन्हें ज्ञापन सौंपा और मांगे न जाने माने जाने पर  आत्मदाह की धमकी भी दी। मामला केंद्र निर्धारण समिति द्वारा केंद्र बदलने का रहा और कुलसचिव के आश्वासन के बाद पर प्रबंधक लोग लौट गए ।

स्ववित्तपोषित प्रबंधक महासंघ के अध्यक्ष डा दिनेश तिवारी के नेतृत्व में प्रबंधकों का जत्था पूर्वांचल विश्वविद्यालय में पहुंचा और वह छात्राओं का परीक्षा केंद्र बदलने को लेकर के आक्रोशित दिखा। कहा कि जो प्रथम सेमेस्टर में केंद्र निर्धारित थे वहीं केंद्र रहना चाहिए। बार-बार केंद्र बदलना नियम विरुद्ध है, जो कोर्ट और शासन का निर्देश है उसी के आधार पर केंद्र बनाया जाए। उन्होंने केंद्र निर्धारण समिति के फैसले का विरोध करते हुए कुलपति कार्यालय पहुंचे। जहां कुलपति के मौजूद न होने पर परीक्षा नियंत्रक व कुलसचिव कार्यालय का घेराव किया ।जिसमें कुलसचिव महेंद्र कुमार मौके पर मौजूद मिले।  प्रबंधकों व उनसे बीच करीब आधा घंटे गरमा गरम बस की। इस दौरान सहायक कुलसचिव अजीत कुमार सिंह, अमृत लाल पटेल भी मौजूद रहे । कुलसचिव ने सबसे विचार विमर्श कर मामले का विकल्प बनाने का भरोसा दिया। इसके बाद प्रबंधक संघ ने कुलसचिव को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा और कहा कि अगर केंद्र निर्धारण समिति के फैसले को रद्द नहीं किया जाता है और छात्राओं को स्वकेन्द्र नहीं होगा तो वह यही धरना प्रदर्शन आंदोलन करेगे। और जरूरत पड़ी तो आत्मदाह कर लेंगे ।कुलसचिव महेंद्र कुमार ने आश्वासन दिया कि उच्च अधिकारियों से इस बारे में वार्ता की जाएगी जो उनके उचित होगा वह किया जाएगा। इसके बाद मामला शांत हुआ। इस दौरान अशोक दुबे ,रत्नेश तिवारी ,डॉ ज्ञानप्रकाश पाठक, डब्बू दुबे, अमित कुमार दुबे, सनी कुमार ,उमेश सिंह, कमला शंकर यादव ,शिमला नंदन, राजेंद्र प्रसाद सिंह, संदीप यादव, भूपेंद्र यादव, अरविंद यादव ,मुन्नैलाल, जितेंद्र सिंह,शिव सिंह मौजूद रहे।

Related

डाक्टर 1371363450177897533

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item