महिला पुलिस मैराथन दौड़ में खुटहन थाने में तैनात रिंकू मौर्या सर्वजेता
https://www.shirazehind.com/2022/08/blog-post_272.html
जौनपुर। मंगलवार को पुलिस लाइन में आयोजित महिला आरक्षी मैराथन दौड़ में खुटहन थाने में तैनात रिंकू मौर्या सर्वजेता रहीं। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) डाक्टर संजय कुमार ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन के लिए वह खुद भी दौड़े। यह प्रतियोगिता आजादी की 75 वीं वर्षगांठ ‘अमृत महोत्सव’ के सिलसिले में हुआ।
दौड़ पुलिस लाइन से वाजिदपुर तिराहा, पालीटेक्निक चौराहा होते हुए मड़ियाहूं रोड पर समाप्त हुई। दूसरे स्थान पर रहीं जेटीसी पुलिस लाइन में तैनात सरिता यादव। पुलिस कार्यालय में तैनात आकांक्षा सिंह, महिला थाने में तैनात आरती सिंह व लाइन बाजार थाने में तैनात महिला एसआइ मिथिलेश कुमारी क्रमश: तीसरे, चौथे व पांचवें स्थान पर रहीं। इस मौके पर प्रतिसार निरीक्षक अनुपम सिंह भी मौजूद थे।
भाजपा को कामयाबी के शिखर पर ले जाने में अटलजी की अहम भूमिका