शिक्षक के घर घेरकर उत्पात मचाने वालो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
https://www.shirazehind.com/2022/08/blog-post_250.html
खुटहन(जौनपुर) 31 अगस्त, राउतपुर गॉव में बीते शनिवार की शाम भूमि विवाद को लेकर सेवानिवृत्त बुजुर्ग शिक्षक के घर घेर जमकर उत्पात मचाने वाले राजेश, गोरख, हीरालाल समेत तीस अन्य लोगों के विरुद्ध पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।
उल्लेखनीय है कि गत 28 अगस्त की शाम को भूमि विवाद में मनबढो ने रनबाज सिंह का घर घर लिया था। भद्दी भद्दी गालियां दी थी। घर के सदस्यों ने खुद को कमरे में बन्द कर लिया था। मौके पर पहुँची पुलिस फोर्स को देखते ही मनबढ़ भाग लिये थे। तब जाकर डरे सहमे परिवार के लोग बाहर निकल सके थे। भुक्तभोगी शिक्षक रनबाज सिंह ने तीन नामजद और तीस अज्ञात के खिलाफ थाने में तहरीर दिया दिया था।