अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में छात्र सहित दो की मौत

जौनपुर। बदलापुर थाना क्षेत्र के  पीली नदी पुल शाहपुर के पास सोमवार को अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में छात्र सहित दो की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए। लेदुका निवासी योगेंद्र गौतम का 17 वर्षीय पुत्र धीरज अपने मित्रों अमित विश्वकर्मा व अभिषेक गौतम के साथ बाइक से बदलापुर कस्बे से घर लौट रहा था। 

उक्त स्थान पर स्कार्पियो बाइक सवार छात्रों को टक्कर मारती हुई निकल गई। तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। अगल-बगल के लोग सीएचसी ले गए। डाक्टरों ने धीरज को मृत घोषित कर दिया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए अभिषेक गौतम को जिला अस्पताल भेज दिया। अमित विश्वकर्मा को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। तीनों श्रीनारायण सिन्हा इंटर कालेज सरायहरखू में 12 वीं कक्षा के छात्र बताए गए हैं। दूसरा हादसा उक्त स्थल से 50 मीटर दक्षिण प्रसाद एंड संस पेट्रोल पंप के पास हुआ। अज्ञात वाहन की चपेट में आने से खुटहन थाना क्षेत्र के कृष्णापुर निवासी 45 वर्षीय फिरतू निषाद की मौत हो गई। वह अपनी पुत्री ऊषा को बाइक से लेकर घर जा रहे थे। पुत्री बाल-बाल बच गई। पुलिस को सूचना दिए बगैर स्वजन शव लेकर घर चले गए।

Related

history 2414387971714360396

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item