दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार तमंचा कारतूस नगदी लूट की बाइक बरामद
https://www.shirazehind.com/2022/08/blog-post_232.html
जौनपुर ।सरायख्वाजा पुलिस व स्वाट टीम ने सिद्दीकपुर तिराहे से दो शातिर लुटेरों को असलहा बाइक नगदी समेत गिरफ्तार कर लिया और वह लूट की कई घटनाओं में शामिल होना बताया गया ।
जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि दो शातिर लुटेरे सिद्धिकपुर तिराहे के पास मौजूद हैं।
किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं, जिस पर थाना प्रभारी अवनीश कुमार राय ,स्वाट प्रभारी आदेश त्यागी, सर्विलांस प्रभारी रामजन्म यादव मय फोर्स के साथ सिद्धिकपुर में लुटेरो की घेराबंदी की। इस दौरान दो शातिर लुटेरों को धर दबोचा। जिसमें अजय सोनकर चिथरू पुत्र भरत सोनकर निवासी मिल्कोपुर के पास से एक तमंचा 12 बोर ,दो जिंदा कारतूस,4670 रूपये व सुंदर सोनकर ऊर्फ पंडित पुत्र लालचंद सोनकर निवासी बेहङा थाना केराकत के पास से एक तमंचा 12 बोर, दो जिंदा कारतूस और लूट की 9250 रुपए एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर पर बरामद हुई। पकड़े गए आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पकड़े गए दोनों आरोपी कई लूट की घटनाओं में शामिल होने की बात कबूली।