दंपती से लूटपाट करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

जौनपुर। खुटहन थाना की  पुलिस ने शनिवार की रात चेकिंग के दौरान दस माह पूर्व दंपती से लूटपाट करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है। थाना प्रभारी निरीक्षक राणा प्रताप यादव हमराहियों के साथ पिलकिछा सेंवई नाला संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान पिलकिछा की तरफ से पैदल आ रहे दो संदिग्ध युवक पुलिस वाहन देखते ही भागने लगे। पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया। तलाशी में उनके पास से तमंचा व कारतूस मिला।
 पकड़े गए आरोपित मनीष कुमार यादव व गोलू यादव गांव लखरैया थाना सरपतहां के हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सख्ती से पूछताछ में आरोपितों ने दस माह पूर्व मरहट नहर पुलिया के पास दंपती से लूटपाट करना स्वीकार किया। मालूम हो कि आजमगढ़ जिले के बरदह के गोड़हरा गांव निवासी कमलेश गुप्ता अपनी पत्नी किरन गुप्ता को लेकर बाइक से खुटहन बाजार घर जा रहे थे। मरहट नहर पुलिया के पास दोनों बदमाशों ने रोककर तमंचे के बल पर किरन के गले से सोने की चेन, मंगलसूत्र व दो मोबाइल फोन लूट लिए थे। 

Related

जौनपुर 3294928360720845845

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item