संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटकती मिली विवाहिता की लाश
https://www.shirazehind.com/2022/08/blog-post_207.html
बरसठी, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के जरौठा गांव में बीती रात फांसी पर लटक की लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मायके के लोग हत्या कर लाश को फांसी पर लटका देखने का आरोप ससुराल के लोगों पर लगा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार उक्त गांव निवासी शिव शंकर पटेल की 27 वर्षीया पत्नी चंदा देवी की लाश फांसी पर लटकती देखी गयी।
घटना की जानकारी होते ही स्थानीय ग्रामीणों की अच्छी खासी भीड़ एकत्रित हो गयी। इसी बीच इस मामले की जानकारी मृतका के मायके सोनपुरा थाना बड़ागांव जनपद वाराणसी निवासी महेन्द्र पटेल जो विवाहिता का पिता है, उसे दिया गया। मायके से आये महेन्द्र पटेल ने स्थानीय थाने पर लिखित तहरीर दिया है कि उसकी पुत्री चंदा देवी की हत्या करके लाश को फांसी पर लटका दिया गया है, ताकि आत्महत्या का रूप दिया जा सके। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। मृतका 2 बच्चों की मां है। पुलिस ने अभी मामला पंजीकृत नहीं किया है। बातचीत के दौरान प्रभारी थानाध्यक्ष बरसठी संजय यादव ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद इनकी प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।