शटर का ताला तोड़कर दुकान से लाखो की चोरी
https://www.shirazehind.com/2022/08/blog-post_203.html
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के अहमदपुर कैथोली गाँव मे बीती रात चोरो ने एक एजेंसी के दुकान के शटर का ताला तोड़कर लाखो रुपए के प्रेशर कुकर उठा ले गए। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है।
बताते है कि अहमदपुर कैथोली गाँव निवासी मनीष यादव का वही एक श्रीराम इंटरप्राइजेज के नाम से एक दुकान है। जिसमे हाकिंस प्रेशर कुकर की एजेंसी ले रक्खा है। मनीष प्रतिदिन की तरह बुधवार शाम को अपनी दुकान बंद कर अपने घर सोने चले गए। रात मे चोरो ने दुकान के शटर का ताला तोड़ कर दुकान में घुस गए और अंदर रखा सारा प्रेशर कुकर और अन्य सामान लेकर कर चम्पत हो गए। सुबह इसकी जानकारी जब आस पास के लोगो को हुई तो इसकी जानकारी लोगो ने मनीष को दी। मौके पर पहुंचे मनीष के होश उड़ गए। उन्होंने इसकी जानकारी सतहरिया पुलिस को दी। एजेंसी मालिक मनीष यादव ने इस संबंध में बताया कि लगभग चार लाख रुपए के करीब प्रेशर कुकर की चोरी हुई है। मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी अजय पाण्डे का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।