आशीष पाठक अमृत के ‘बोल बम’ गीत पर झूम उठे श्रोता
https://www.shirazehind.com/2022/08/blog-post_20.html
सुजानगंज, जौनपुर। सावन के महीने में अगर महादेव का गीत न हो तो वह सावन फीका लगता है। इसी अंदाज में दियावां महादेव धाम में भजन संध्या का आयोजन हुआ जहां भोजपुरी व हिन्दी गीत गायक आशीष पाठक अमृत ने एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति करके उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसी क्रम में जब वह ‘राम की नगरिया’ गाया तो लोग भाव-विभोर हो गये। हे जगजननी, जब ना धाम दियावां महादेव तू अइला, बोल बम आदि ने सभी को झकझोर दिया। इसके पहले कार्यक्रम की शुरूआत वीरेन्द्र शुक्ल, प्रधान इन्द्रेश तिवारी व विशाल सिंह ने श्री पाठक को चुनरी ओढ़ा करके किया। इस अवसर पर अजीत पाठक, उमाशंकर, प्रधान सर्वेश शुक्ल, जेपी मिश्र, रंजीत चौहान एडवोकेट, विपिन तिवारी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी इन्द्रेश तिवारी ने किया।