जेसीआई जौनपुर ने आयोजित किया सावन उत्सव
इसके बाद शचि श्रीवास्तव ने सत्यम, शिवम, सुन्दरम गाने पर नृत्य करके प्रभु की स्तुति की तो नीलम जायसवाल, शिवानी चौरसिया, जूही बरनवाल ने संगीतमय प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. वीएस उपाध्याय रहे जहां निर्णायक की भूमिका में लायनेस क्लब की पूर्व डिट्रिक्ट चेयरपर्सन ममता उपाध्याय रहीं। उनके द्वारा सभी पूर्व अध्यक्षों के साथ इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेने वालों पुरस्कृत किया गया।
मेंहदी प्रतियोगिता में प्रथम डा. शिल्पी सिंह, द्वितीय आकांक्षा द्विवेदी व मीनू श्रीवास्तव तृतीय आयीं। बच्चों के बैलून गेम में प्रथम अंजली जायसवाल, द्वितीय शौर्य पाण्डेय, माही सीकरी, महक मौर्या संयुक्त रहे। बच्चों के दूसरे गेम में प्रथम लक्ष्य जायसवाल, द्वितीय अंजली जायसवाल तथा तृतीय सृजा सिंह आयी। मुख्य अतिथि ने कहा कि यह संगठन व्यक्ति को जीवन में बहुत कुछ सीखने का एक बड़ा आधार है। निर्णायक ममता उपाध्याय ने सभी सदस्यों और महिलाओं को इस भव्य कार्यक्रम की बधाई दिया।
पूर्व मण्डलाध्यक्ष राधेरमण जायसवाल ने इस आनन्दपूर्ण सावन उत्सव आयोजन के लिये डा. संदीप पाण्डेय सहित पूरी टीम की सराहना किया। पूर्व मण्डलाध्यक्ष आलोक सेठ ने बताया कि जेसीआई विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करके सदस्यों का व्यक्तित्व विकास करती है। मण्डल उपाध्यक्ष अविनाश जायसवाल ने कहा कि जेसीआई जौनपुर अपने प्रयत्न से निरन्तर विकास की ओर अग्रसर है। साथ ही सदस्य आरिफ अंसारी को क्विज प्रतियोगिता में विजेता बनने पर माला पहनाकर बधाई दिया।
मण्डल उपाध्यक्ष गौरव सेठ ने सभी सदस्यों को बधाई दिया। अन्त में अध्यक्ष डा. संदीप पाण्डेय ने सभी पूर्व अध्यक्षों सहित सदस्यों के साथ मिलकर निर्णायक व मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया।
इस अवसर पर मण्डल अधिकारी धर्मेन्द्र सेठ, शशांक सिंह, केके जायसवाल, आशुतोष जायसवाल, सर्वेश जायसवाल, दिलीप सिंह, सत्य प्रकाश जायसवाल, डा. प्रशान्त द्विवेदी, कृष्ण गोपाल जायसवाल, रमेश श्रीवास्तव, राजकुमार जायसवाल, डा. आनन्द प्रकाश, सौरभ बरनवाल, मनीष मौर्य, संदीप सेठी, दिलीप जायसवाल, अतुल जायसवाल, आकाश केसरवानी, हाफिज शाह, संतोष मेडिकल, रंजीत सिंह, रतन सीकरी, शिवेन्द्र सेठ, रितुल पाठक, मनीष चौरसिया, सोनी जायसवाल, अनीता सेठ, नीतू गुप्ता, पूनम जायसवाल, प्रीति जायसवाल, बबिता जायसवाल, वंशिका मौर्या, आरती जायसवाल, वन्दना सेठी, जूही बरनवाल, पूनम श्रीवास्तव, मेनका सीकरी, शिवानी चौरसिया सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नीरज श्रीवास्तव ने किया। अन्त में कार्यक्रम निर्देशक प्रदीप सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।