जमीनी विवाद में एक व्यक्ति ने अपने सगे भाई पर किया हमला
https://www.shirazehind.com/2022/08/blog-post_17.html
जौनपुर। महराजगंज के उमरी खुर्द गांव में शनिवार को भूमि विवाद को लेकर व्यक्ति को उसके सगे भाई व भयोहू ने हमलाकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल से बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दंपती के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गांव के कड़े प्रसाद तिवारी व उनके छोटे भाई हरिश्चंद्र तिवारी के बीच भूमि विवाद चल रहा है।
आरोप है कि इसी को लेकर कहासुनी होने पर हरिश्चंद्र तिवारी व उसकी पत्नी संगीता ने लाठी-डंडे से कड़े प्रसाद तिवारी पर हमला कर दिया। सिर में गंभीर चोटें आने से वह बेहोश हो गए। उन्हें उपचार के लिए सीएचसी महराजगंज ले जाया गया। डाक्टरों ने जिला चिकित्सालय भेज दिया। वहां से स्वरूप रानी मेडिकल कालेज अस्पताल प्रयागराज भेजा गया। वहां भी सुधार न होने पर बीएचयू ट्रामा सेंटर भेज दिया गया। कड़े प्रसाद तिवारी के साले के पुत्र राजीव पांडेय निवासी रामपुर सकरा कोतवाली मछलीशहर ने थाने में तहरीर दी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।