मोहम्मद पीजी कॉलेज के छात्र को इंटरनेशनल दौड़ मे मिला गोल्ड
प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने कहा शिक्षा के साथ-साथ हमें अन्य क्षेत्रों में भी अपनी प्रतिभा दिखानी चाहिए जैसा कि मोहम्मद आरिफ ने देश के साथ-साथ जनपद एवंम कॉलेज का भी नाम रौशन किया है हम इनके सर्वांगीण विकास एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। इससे पहले भी इस होनहार बच्चे ने 1 माह पूर्व दिल्ली मे आयोजित नेशनल लेवल पर स्वर्ण पदक लाकर जनपद के गौरव को बढ़ाने का कार्य किया था। जिसके लिये जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा जी ने आरिफ को कलेक्ट्रेट बुलाकर सम्मानित किया और 20000 रुपए की आर्थिक मदद भी दिये थे इससे पूर्व सिल्वर पदक जीतकर भी जनपद के मान सम्मान मे चार चांद लगाये थे। बताते चले की आरिफ के पिता एक पेंटर है और घर की आर्थिक स्तिथि भी अच्छी नही है उसके बाद भी सुविधाओ के अभाव मे आरिफ ने पदक जीतकर उन सभी के रोल मॉडल बनने का काम किया है जो सुविधाओ के अभाव के बावजूद अपने सपने को साकार करने मे लगे हुए हैं आरिफ से बात करने पर उसने बताया की उसका अगला लक्ष्य ओलंपिक मे भारत के लिये पदक जीतकर लाना है।