सोये हिन्दूओं को जगाने का कार्य है अखण्ड भारत संकल्प दिवसः अजय पाण्डेय
इस मौके पर मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद अजय पाण्डेय जिलाध्यक्ष अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद ने कहा कि अखण्ड भारत संकल्प की परिकल्पना को लेकर हम गांव, ब्लाक, तहसील स्तर पर समस्त हिन्दू भाइयों को जगाने का प्रयास कर रहे हैं, क्योंकि आज पूरे भारत का हिन्दू जाग चुका है। कुछ सो रहे हैं जिन्हें जगाने की आवश्यकता है। इस अवसर पर विवेक गुप्ता जिला मंत्री अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद, अवधेश कुमार कोषाध्यक्ष अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद, अशोक मिश्रा, सकलदेव तिवारी, अवनीन्द्र नारायण मिश्र एडवोकेट, महेन्द्र मिश्रा, अच्छे लाल, अंशु तिवारी, गोरखनाथ, सत्य प्रकाश मिश्रा, ओम प्रकाश, उत्कर्ष, प्रेम नारायण, चन्द्र प्रकाश मिश्रा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। इसी क्रम में बक्सा ब्लाक अन्तर्गत दिलशादपुर तेजी बाजार ग्राम पंचायत के पंचायत भवन में हुये कार्यक्रम की अध्यक्षता दिवाकर मिश्रा विभाग संरक्षक अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद एवं संचालन चन्द्र प्रकाश विभाग महामंत्री ने किया। इस मौके पर बतौर मुख्य वक्ता अजय पाण्डेय ने कहा कि विश्व पटल पर भारतवर्ष एक आस्था का केन्द्र रहा है और सदैव रहेगा। भारतवर्ष की कल्पना करना ही महज अपनी आस्था को केन्द्रित करने की स्थिति बनती है। जब हम संकल्प लेते हैं, उसमें बार-बार हम जम्मू दीप भारत खण्ड आर्यावर्त के नाम से ही संकल्प लेते हैं तो निश्चित रूप से आज हमें अपने गौरव गाथा गौरवशाली इतिहास की पुनरावृत्ति करने के लिये कदम से कदम मिलाकर चलने की आवश्यकता है। श्री पाण्डेय ने कहा कि अखण्ड भारत का निर्माण करने के लिये हमें अपने बीच ठकुरानी व मेहतरानी के बीच की खाई को पाटकर हिन्दू राष्ट्र निर्माण के लिये आगे बढ़ना पड़ेगा। इस अवसर पर चन्दन तिवारी जिलाध्यक्ष बजरंग दल, करुणाकर मिश्र, अच्छे लाल सिंह, हरी प्रसाद तिवारी, जय प्रकाश मिश्र, आजाद तिवारी, कमलाकर मिश्र, शशिकर मिश्र, अमित कुमार, सुनील कुमार, सुधाकर सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।