समोधपुर पी.जी. कालेज में तिरंगा यात्रा का हुआ आयोजन

जौनपुर। गांधी स्मारक पी.जी .कालेज समोधपुर  में प्रबंधक हृदय प्रसाद सिंह रानू एवं प्राचार्य प्रोफेसर बी. के. निर्मल के संरक्षकत्व में आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा जागरूकता हेतु महाविद्यालय के प्राध्यापकों,कर्मचारियों, छात्रों, एन.एस.एस,रोवर्स-रेंजर्स  के स्वयंसेवकों द्वारा तिरंगा यात्रा महाविद्यालय परिसर से जमौली गांव तक निकाली गई।छात्रों को संबोधित करते हुए समन्वयक, एनएसएस, एवं संयोजक आजादी का अमृत महोत्सव एवं हर घर तिरंगा डॉ राकेश कुमार यादव ने देश की आज़ादी में शहीद हुए वीर सेनानियों को याद करते हुए छात्रों का आह्वान किया कि 11 अगस्त से 17अगस्त 2022 तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफलतापूर्वक हम सभी को मनाना है और अपने  घरों पर तिरंगा फहराने के साथ लोगों को प्रेरित करना है कि वे भी आज़ादी के अमृत महोत्सव में अपने घरों पर झण्डा फहराकर उन वीर सपूतों को याद करें जिनकी बदौलत देश आजाद है।

प्रोफेसर रमेश चंद्र सिंह ने छात्रों को आज़ादी के अमृत महोत्सव एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग करने के लिए कहा।डॉ अरविंद कुमार सिंह ने छात्रों को आज़ादी के महत्व के बारे में बताया।कार्यक्रम का संचालन हर घर तिरंगा कार्यक्रम के सह संयोजक डॉ अवधेश कुमार मिश्र ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी डॉ आलोक प्रताप सिंह विसेन ने किया।।छात्रों ने भारत माता की जय,वन्दे मातरम, विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा,हर घर तिरंगा का उद्घोष करते हुए माहौल को देश भक्तिमय कर दिया।

इस अवसर पर डॉ लक्ष्मण सिंह, डॉक्टर नीलमणि सिंह, डॉ पंकज सिंह, डॉ लालमणि प्रजापति ,डॉ अविनाश वर्मा,कार्यक्रम अधिकारी डॉ इंद्रबहादुर सिंह, जितेंद्र सिंह नीलम सिंह, विकास कुमार यादव, जितेंद्र कुमार ,विष्णु कांत त्रिपाठी, अखिलेश सिंह ,गंगा प्रसाद सिंह, राजेश सिंह ज्वाला प्रसाद आदि शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related

डाक्टर 2346958886382898829

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item