नशामुक्ति के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दिलाई शपथ
डॉ0 गोरखनाथ पटेल ने कहा कि युवा किसी भी राष्ट्र की ऊर्जा होती है तथा युवाओ की शक्ति का देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान होता है। अतः यह अतिआवश्यक है कि नशामुक्ति भारत अभियान में सर्वाधिक संख्या में युवा जुड़े। देश की इस चुनौती को स्वीकार करते हुए हम आज नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत एकजुट होकर प्रतिज्ञा करे कि न केवल समुदाय, परिवार, मित्र, बल्कि स्वयं को भी नशामुक्त कराएंगे क्योकि बदलाव की शुरुआत अपने आप से होनी चाहिए।
इसलिए आइए हम सब मिलकर अपने जिले/राज्य को नशामुक्त कराने का दृढ़ निश्चय करे। जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र देव के नेतृत्व में माध्यमिक विद्यालयों में भी नशा मुक्ति के विरुद्ध प्रतिज्ञा दिलायी गयी। इस अवसर पर रजनीश श्रीवास्तव, विजय शर्मा, उमाकांत, अवध नारायण, दुर्गेश पटेल, व अधिक संख्या में लोग उपस्थित हुए।
SmokingLessindia u tube channel...age aaye desh k hit me kuchh kam kare
जवाब देंहटाएं