नशामुक्ति के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दिलाई शपथ

 जौनपुर।  जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बीएसए डॉ गोरखनाथ पटेल ने ’’नशामुक्त भारत अभियान’’ कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यालय में उपस्थित सभी खंड शिक्षा अधिकारी, कर्मचारियों, अध्यापको व उपस्थित अभिभावकों को भारत को नशामुक्त करने के लिए प्रतिज्ञा कराई। 

 डॉ0 गोरखनाथ पटेल ने कहा कि युवा किसी भी राष्ट्र की ऊर्जा होती है तथा युवाओ की शक्ति का देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान होता है। अतः यह अतिआवश्यक है कि नशामुक्ति भारत अभियान में सर्वाधिक संख्या में युवा जुड़े। देश की इस चुनौती को स्वीकार करते हुए हम आज नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत एकजुट होकर प्रतिज्ञा करे कि न केवल समुदाय, परिवार, मित्र, बल्कि स्वयं को भी नशामुक्त कराएंगे क्योकि बदलाव की शुरुआत अपने आप से होनी चाहिए।

 इसलिए आइए हम सब मिलकर अपने जिले/राज्य को नशामुक्त कराने का दृढ़ निश्चय करे। जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र देव के नेतृत्व में माध्यमिक विद्यालयों में भी नशा मुक्ति के विरुद्ध प्रतिज्ञा दिलायी गयी। इस अवसर पर रजनीश श्रीवास्तव, विजय शर्मा, उमाकांत, अवध नारायण, दुर्गेश पटेल, व अधिक संख्या में लोग उपस्थित हुए।

Related

जौनपुर 3892431335213521300

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item