अक्टूबर में मेधावियों का सम्मान करेगा राजपूत सेवा समिति

 जौनपुर। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पत्रकार भवन में रविवार को राजपूत सेवा समिति की बैठक हुई। इसमें सर्वसम्मति से सभी सदस्यों ने निर्णय लिया कि आगामी अक्टूबर माह मे विभिन्न क्षेत्रों में समाज का नाम गौरवान्वित करने वाले मेधावियों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही सीमा पर शहीद होने वाले जवानों के परिजनों को भी सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। 

 बरिष्ठ सदस्य ओम प्रकाश सिंह ने अलग- अलग कार्यों के लिए टीम गठित कर उनको जिम्मेदारी सौंपी गई। जिसका सभी ने समर्थन किया। उन्होंने सदस्यों से जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से मेधावियों का नाम मांगा। बैठक में सम्मानित होने वाले लोगों के नामों भी विचार-विमर्श किया गया। समिति के लोग उनके घर पहुंचकर सम्मानित करने के लिए आमंत्रित करेंगे। जिले की मिट्टी में पैदा होकर देश- विदेश में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले समाज के अधिवक्ता, शिक्षक, चिकित्सक, किसान, मेधावी छात्र, समाजसेवी जैसे लोगो का नाम चयन कर समिति के सदस्यों को दी जा जाएगी। इसके साथ ही समिति को और मजबूत करने पर भी चर्चा की गई। बैठक में दिनेश सिंह बब्बू, शशिमोहन सिंह क्षेम, रत्नाकर सिंह, प्रदीप सिंह सफायर, डा. बीबी सिंह, रत्नाकर सिंह, अजीत सिंह, सिद्धार्थ सिंह, देवेन्द्र प्रताप सिंह, अमर बहादुर सिंह, आशुतोष सिंह, कृष्णकांत सिंह, प्रदीप सिंह, मुन्ना सिंह, सूर्य कुमार सिंह, अभय सिंह, सौरभ सिंह आदि प्रमुख रहे।

Related

जौनपुर 6433874161674252165

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item