विभीषिका स्मृति दिवस पर निकाला मौन जुलूस

 जौनपुर। आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत जनपद में विभिन्न कार्यक्रमों/आयोजनों के साथ 14 अगस्त 2022 को विभीषिका स्मृति दिवस‘‘ के रूप में मनाया गया। विभीषिका स्मृति दिवस पर मौन जुलूस निकाला गया जो विकास भवन स्थित क्रांति स्तम्भ से शुरू होकर शाही पुल, चहारसू चौराहा होते हुए शाही किला समापन किया गया । तदोपरांत शाही किला के प्रांगण में 14 अगस्त को विभाजन की विभीषिका से संबंधित अभिललेख तथा 1947 में भारत-पाकिस्तान विभाजन विभीषिका से जुड़ी पुस्तकों से संबंधित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

 इसके माध्यम से आजादी के में शहीद वीरों को याद किया गया। माननीय राज्यमंत्री खेल एवं युवा कल्याण गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि भारत-विभाजन के दौरान लाखों निर्दोष नागरिकों ने अपनी जान गंवाई और करोड़ों नागरिकों को अमानवीय पीड़ा झेलनी पड़ी। आज 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' पर बलिदान हुए हुतात्माओं को विनम्र श्रद्धांजलि। उनके परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सीलम साई तेजा, जिला विकास अधिकारी बी.बी सिंह, परियोजना निदेशक जयकेश त्रिपाठी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आर.डी यादव शहीद अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Related

BURNING NEWS 1552513995216720498

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item