सिराज मेंहदी ने तबला बजाकर आशूर के जुलूस का किया आगाज
https://www.shirazehind.com/2022/08/blog-post_108.html
जौनपुर। एनसीपी माइनारिटी सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिराज मेंहदी ने अपने पैतृक गांव कलापुर में नवी मोहर्रम की रात आशूर के जुलूस का तबला बजाकर आगाज किया। तबल बजते ही इमाम बारगाह में मौजूद लोग दहाड़े मारकर रोने लगे और अपने इमाम कर्बला के प्यासे शहीद हजरत इमाम हुसैन अलै. को आंसुओं का नजराना पेश किया। इस बाबत पूछे जाने पर श्री मेंहदी ने बताया कि जालिम यजीद ने कर्बला के तपते जंगल मे रसूल के नवासे हजरत इमाम हुसैन अलै. को उनके 72 साथियों के साथ कर्बला के तपते जंगल मे तीन दिनों तक भूखा प्यासा रखकर कत्ल कर डाला। इस अवसर पर तमाम लोगों की उपस्थिति रही।