पोस्टल यूनियन व अभिकर्ता संघ ने 8 सूत्रीय मांगों को लेकर दिया धरना
https://www.shirazehind.com/2022/08/8.html
जौनपुर। राष्ट्रीय अल्प बचत अभिकर्ता संघ के आह्वान पर जनपद इकाई के निर्देश पर पोस्टल यूनियन व अभिकर्ता संघ ने बुधवार को डाकघर बन्द करके संयुक्त रूप से धरना-प्रदर्शन किया। इसके बाद केन्द्रीय वित्त मंत्री के नाम सम्बोधित 8 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन डाक अधीक्षक को सौंपा गया। धरनास्थल पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुये प्रदेश अध्यक्ष आनन्द श्रीवास्तव ने कहा कि डाकघर की समस्त योजना को आईपीपीबी में मर्ज कर हमारे व्यवसाय को समाप्त किया जा रहा है तो तत्काल रोका जाय। डाकघर के चेक से निवेश की कठिनाई हटे अथवा चेकबुक की व्यापक उपलब्धता सुनिश्चित हो। एसलास-5 कार्ड की अनिवार्यता समाप्त हो अथवा उसका सरलीकरण कर पर्याप्त मात्रा में महिला अभिकर्ता को प्राप्त कराया जाय। इसी क्रम में प्रदेश सचिव श्रवण साहू ने कहा कि आये दिन सर्वर की समस्या का हल निकाला जाय। अभिकर्ता के पासवर्ड लॉक होने की निरन्तर परेशान से निजात दिलाया जाय। अभिकर्ताओं के कमीशन में वृद्धि हो और डाकघर की हर बचत योजना अभिकर्ता के माध्यम से हो। पीपीएफ और एससीएसएस में कमीशन की बहाली हो, ताकि वर्षों पहले अपनी आमदनी की क्षति को रास्ते पर जाया जा सके। इसी क्रम में जिलाध्यक्ष राय सिंह ने कहा कि हमारी एजेंसी का नवीनीकरण केन्द्र सरकार के अधीन हो और उसे सरल बनाया जाय। पुलिस वेरिफिकेशन के नाम पर हमारा दोहन और भ्रष्टाचार को समाप्त किया जाय। तीन साल के समय सीमा को समाप्त कर सक्षम पर्यन्त एजेंसी जारी रहे। इस अवसर पर अजय गुप्ता, दिनेश वर्मा, शशि गुप्ता सहित तमाम अभिकर्ता उपस्थित रहे। धरनासभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राय सिंह एवं संचालन आलोक वैश्य ने किया।