संस्कार भारती द्वारा आयोजित 33वाँ श्री राधाकृष्ण रूपसज्जा प्रतियोगिता सम्पन्न

 जौनपुर । संस्कार भारती जिला ईकाई द्वारा आयोजित 33वाँ श्री राधाकृष्ण रूपसज्जा प्रतियोगिता का आयोजन नगर के सिद्धार्थ उपवन में किया गया। कार्यक्रम का उद्‌घाटन कार्यक्रम अध्यक्ष श्रीमती प्रीति गुप्ता अध्यक्ष सखी फाउन्डेशन, जौनपुर व  अनिल गुप्ता अध्यक्ष रोटरी क्लब, संस्था के संरक्षक रविन्द्र नाथ, अध्यक्ष डा.ज्योतिदास, प्रांतीय महामंत्री सुजीत  ने किया। इस कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि जिला सूचना अधिकारी सुश्री मनोकामना राय रही उन्होंनें अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा कि हमेशा हमें अपने बच्चों को सकारात्मक ऊर्जा से प्रेरित करना चाहिये।

 इस कार्यक्रम में लल्ला वर्ग, कृष्ण वर्ग, राधा वर्ग व विद्यालयो द्वारा समूह नृत्य प्रस्तुत किया गया। लल्ला वर्ग में प्रथम स्थान विहान मिश्रा द्वितीय स्थान रूद्रान्श सिंह व तृतीय स्थान पर कार्तिक गुप्ता रहे। राधा वर्ग में प्रथम स्थान पर अद्विका पाण्डेय, द्वितीय स्थान पर वाणी आर्य व तृतीय स्थान पर आरोही श्रीवास्तव रही. कृष्ण वर्ग में पहला स्थानअदिति वर्मा, दूसरा स्थान सिंद्धांशी श्रीवास्तव व तीसरा स्थान शान्वी श्रीवास्तव का रहा। विद्यालयांे के समूह नृत्य प्रदर्शन में प्रथम स्थान टी०डी० एम०सी स्कूल के बच्चों ने प्राप्त किया तथा दूसरा स्थान सेण्ट पैट्रिक सी० से० स्कूल व तीसरा स्थान टिनी ट्वायज स्कूल के बच्चों को मिला। सभी वर्गों के प्रथम तीन स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को संस्था द्वारा पुरस्कार, स्मृति चिन्ह वो प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में श्री रविकान्त जायसवाल (कलाविद), श्री सूर्य प्रकाश मिश्रा व श्रीमती ज्योति श्रीवास्तव प्रतिभागियों का मुल्यांकन कर अपना-अपना निर्णय दिया।


कार्यक्रम में विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं व गणमान्य अतिथियों ने अपनी उपस्थिति बनायें रखी। जिसमें प्रमुख रूप से व्यापार मंडल अध्यक्ष विवेक सिंह, दुर्गा पूजा महासमिति के पूर्व अध्यक्ष शशोक सिंह रानू, विजय सिंह बागी, रोटरी क्लब के अध्यक्ष अनिल गुप्त व सचिव सुजीत अग्रहरि, लायन्स क्लब क्षितिज के अध्यक्ष विष्णुजी सहाय, लायंस क्लब गोमती के अध्यक्ष व जे सी आई जौनपुर अध्यक्ष संदीप पाण्डेय, श्री  निखिलेश सिंह, अमर उजाला के ब्यूरो चीफ  श्री मनीष जायसवाल, श्री अरविन्द जी, पत्रकार श्री दीपक जी टी. डी. एम. सी विद्यालय के प्रबंधक दिलीप सिह बी.आर.पी. इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य डॉ सुभाष सिंह, जेब्रा क्लब के अध्यक्ष श्री संजय सेठ, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष नीरज श्रीवास्तव, मां मूर्ति फाउन्डेशन के अध्यक्ष शैलेन्द्र जी, व बहुत से गणमान्य व्यक्ति व बच्चों के अभिवावक गण उपास्थित रहे।

इस कार्यक्रम की अपना विशिष्ट सहयोग तृप्ति फूड के विमल गुप्त व स्कन्दगुप्त, न्यू गहना कोटी के तनुज सेठ, उमाशंकर ज्वैलर्स के संजीव साहू, के सन्स, जौनपुर बैकर्स हिलेरियस लाइफ प्रोडक्ट के आदित्य मौर्य, ईशा हास्पिटल, बालाजी ज्वेलर्स, बाबा जी किराना, परसोत्तम राम नरेन्द्र कुमार वैकर्स ज्वेलर्स, बर्तन व्यापार सामिति, तथा अन्य लोगों ने किया संस्था इनका आभार व्यक्त करती है।

कार्यक्रम में सभी सदस्यों का तन मन धन से सहयोग रहा जिसमें कार्यक्रम संयोजिका नेहा गुप्ता, मधुलिका अस्थाना, ज्योति श्रीवास्तव,अमित गुप्त, राजेश किशोर, अवधेश जी, मनीष जी, आशीष श्रीवास्तव, अरूण केशरी, बालकृष्ण साहू, सुप्रतीक गुप्ता, दीपक,प्रदीप जिदी प्रमुख रहे. कार्यक्रम के समापन में आभार डा ज्योति दास ने किया. कार्यक्रम का समापन सामूहिक वन्दे मातरम गान से हुआ।

Related

जौनपुर 8397109001560570173

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item