तंजीम-ए -अज़ाये हुसैन की तरही शब्बेदारी 27 अगस्त को

 

जौनपुर। शामे गरीबां की याद में तंजीमें अज़ाये हुसैन की ऑल इंडिया कदीम तरही शब्बेदारी 27 अगस्त दिन शनिवार को रात आठ बजे इमामबाड़ा कल्लू मरहूम में होगी। इस शब्बेदारी में मजलिस को खिताब करने सै.इंतज़ाम हैदर ज़ैदी लखनऊ से आयेगें। सोजखानी गौहर अली जैदी व उनके हमनवा पढ़ेगें। इस शब्बेदारी की मिसरे तरह या रब हुसैनियों को जैनब का हौसला दे अल्लामा मंजूर आजमी की है। दूसरी मिसरे तरह अजमे शह को अजमे जैनब का  सहारा मिल गया जो डॉ.शऊर आजमी की मिसरे तरह है। पेशखानी शोहरत जौनपुरी, एहतेशाम जौनपुरी सहित अन्य शायर करेगंंे। शब्बेदारी में अंजुमन गुंजए अब्बासिया बाराबंकी, मोहिब्बाने हुसैन लखनऊ, नकविया इलाहाबाद, हैदरी बनारस, दास्ताने कर्बला बनारस व अंजुमन अब्बासिया फैजाबाद के साथ साथ शहर की सभी मातमी अंजुमने नौहा व मातम करेगीं। रविवार 28 अगस्त को अलविदाई मजलिस शिया जामा मस्जिद  के पेशे इमाम मौलाना महफूजुल हसन खां पढ़ेगें जिसके बाद शबीहे ताबूत अलम व जुल्जनाह बरामद होगा। यह जानकारी अंजुमन के अध्यक्ष मुन्ना अकेला व कंवीनर सकलैन अहमद खां व तहसीन शाहिद व मीडिया प्रभारी अजादार हुसैन   ने दी है।

Related

JAUNPUR 6714113767063741238

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item