श्री गणपति पूजा महासमिति का 19वां पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न

 जौनपुर। श्री गणपति पूजा महासमिति ट्रस्ट का 19वां पुरस्कार वितरण व शपथ ग्रहण समारोह नगर के उर्दू बाजार स्थित घनश्याम दास बैंकर के बगीचे में हुआ। मुख्य अतिथि आशुतोष सिन्हा सदस्य विधान परिषद एवं विशिष्ट अतिथि राकेश श्रीवास्तव अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद व डा. नासिर खान पत्रकार लखनऊ रहें कार्यक्रम की अध्यक्षता दिनेश टण्डन पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जौनपुर ने किया।

 कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य संरक्षक अवधेश चतुर्वेदी की देख-रेख में मंत्रोच्चार से हुआ जहां अतिथियों ने भगवान श्री गणेश की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुये दीप प्रज्ज्वलित किया। तत्पश्चात महासमिति के पदाधिकारियों ने अतिथियों को बैज लगाकर साफा, पगड़ी पहनाते हुये माल्यार्पण करके स्वागत किया। अतिथियों का स्वागत भाषण संरक्षक अरशद कुरैशी ने किया जिसके पश्चात चयनित अध्यक्ष संजय जाण्डवानी सहित उनकी कार्यकारिणी को मुख्य अतिथि ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाय। इसके बाद पदाधिकारियों ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया जिसके बाद अतिथियों ने संरक्षक मण्डल, निर्णायक मण्डल, समाजसेवी/धार्मिक संगठन, विसर्जन के दौरान स्टाल लगाने वाली संस्थाओं व विशिष्टजनों को स्मृति चिन्ह भेंट किया। 

इस दौरान शोभा यात्रा में श्री शिव शक्ति बाल गणेश संस्था ईशापुर प्रथम, युवा बाल्मिकी संस्था मखदूम शाह अढ़न द्वितीय, हर-हर महादेव गणेश पूजनोत्सव लाइन बाजार तृतीय घोषित हुये। पूजन पण्डाल (शहरी) में नवयुवक गणेश उत्सव रसूलाबाद प्रथम, जय महाराष्ट्रा गणेश मण्डल ताड़तला द्वितीय, विनायकम गणेश पूजनोत्सव सिटी स्टेशन तृतीय रहे। पूजन पण्डाल (ग्रामीण) में सार्वजनिक गणेश उत्सव पूजा समिति गौराबादशाहपुर प्रथम, गणेश पूजन संस्था (बुढ़ऊ बाबा) धर्मापुर द्वितीय, नवयुवक गणेश पूजा समिति बिछलापुर पतहना तृतीय रहे। विशेष पुरस्कार ‘अनुशासन’ में श्री संकट मोचन गणपति पूजा रूहट्टा ने बाजी मारी। इसके अलावा समस्त पूजन समितियों को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में महासचिव दीपक जावा, आशीष बोस, प्रिन्स सेठ, विशाल खत्री, सुधांशू वर्मा, आदर्श श्रीवास्तव, रंजीत साहू, सलमान मलिक, शमशेर कुरैशी, पवन मोदनवाल आदि ने विशेष योगदान दिया। 

अभिषेक मयंक व रानी सिंह की टीम ने भजन की प्रस्तुति से सभी को मंत्र-मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का संचालन संजीव यादव मुख्य ट्रस्टी ने किया। अन्त में संयोजक नवीन सिंह बसगोती ने अतिथियों सहित समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related

जौनपुर 1584955967207487061

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item