रक्तदान उत्सव का भव्य आयोजन मुफ्तीगंज में 15 अगस्त को
https://www.shirazehind.com/2022/08/15.html
जौनपुर। स्वैच्छिक शौर्य रक्तदान आयोजन समिति द्वारा 15 अगस्त दिन सोमवार को रक्तदान उत्सव का भव्य आयोजन सुनिश्चित किया गया है। यह उत्सव मुफ्तीगंज में स्थित डा. राम मनोहर लोहिया राजकीय महाविद्यालय के प्रांगण में प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक अनवरत चलेगा। इस आशय की जानकारी आयोजन समिति के सदस्य विकास तिवारी एडवोकेट ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है। वहीं आयोजन समिति के सदस्य अतुल सिंह एडवोकेट ने बताया कि उक्त उत्सव में 600 से अधिक लोग राष्ट्रहित में भारतीय सेना को समर्पित रक्तदान करेंगे। साथ ही दोनों सदस्यों ने स्वैच्छिक रक्तदान करने वालों से उक्त अवसर पर पहुंचने की अपील किया है।