डीएम कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन करेगा राष्ट्रीय मध्यान्ह भोजन रसोइया फ्रंट
https://www.shirazehind.com/2022/07/blog-post_920.html
महराजगंज, जौनपुर। राष्ट्रीय मध्यान्ह भोजन रसोईया फ्रंट द्वारा प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय में कार्य कर रहे रसोइयों की ज्वलंत समस्याओं से शासन को अवगत कराने के लिये आगामी 5 अगस्त को जनपदव्यापी हड़ताल के बाबत जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन करेगा। बताया गया कि रसोईये का काम करने वाली ज्यादातर गरीब महिलाएं हैं। किसी भी प्रकार की कानूनी ढंग से इन्हें सुरक्षा नहीं दी गई है। सभी का मानदेय न के बराबर है। साथ ही मनमाने ढंग से इनका शोषण भी किया जा जाता है। बार-बार इनको बदलते रहना, झाड़ू लगवाना आदि कानूनी ढंग से अच्छा नहीं माना जा रहा है, इसलिये इसको लेकर धरना-प्रदर्शन सुनिश्चित किया गया है। इस आशय की जानकारी फ्रंट के प्रदेश महासचिव राजेंद्र प्रसाद शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है। साथ ही उन्होंने बताया कि धरने के आयोजक संतोष मिश्रा प्रदेश अध्यक्ष रहें जहां मुख्य अतिथि के रूप में रणधीर सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं चमेली सिंह राष्ट्रीय संस्थापक की उपस्थिति रहेगी।