गरीब मरीज का कूल्हे का नि:शुल्क ऑपरेशन कर डॉ अभय प्रताप ने बचाई जान

 जौनपुर। एस .आर. एस .हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर मछलीशहर पड़ाव के डॉक्टर अभय प्रताप ने दुर्गा प्रसाद गुप्ता निवासी समोधपुर थाना सरपतहां को एक नई जिंदगी प्रदान किया। 

बताते चलें कि दुर्गा प्रसाद की 3 माह पहले छत से गिरने के कारण कूल्हे की हड्डी टूट गई थी। जिस के उपचार के लिए जिला अस्पताल के साथ कई प्राइवेट हॉस्पिटल में गये लेकिन ऑपरेशन नहीं किया गया डॉक्टरों ने बताया कि इनके अंदर खून बहुत कम है  और इनके पास और कई गंभीर बीमारी है। जिसे कारण इनका ऑपरेशन संभव नहीं है । अपनी जिंदगी को भगवान के भरोसे रखकर समय काट रहे थे कि इसी दौरान काली कुत्ती निवासी प्रीतम सिंह से मुलाकात हुई और उन्होंने डॉ अभय प्रताप के यहां चलने की सलाह दी डॉक्टर साहब के यहां जाने के बाद दुर्गा प्रसाद की पूरी स्थिति से अवगत कराया तब डॉक्टर साहब ने अपनी दरियादिली दिखाते हुए मरीज का नि:शुल्क ऑपरेशन व दवा का पूरा खर्चा तकरीबन 2 लाख से अधिक उठाने की बात कही और डॉ अभय सिंह और एनेस्थेसिया डॉक्टर विवेक शुक्ला ने सफल ऑपेरशन कर उन्हें नवजीवन दिया। इसके बाद कई सामाजिक संस्थाओं ने दुर्गा प्रसाद का निशुल्क इलाज कराने की बात कही लेकिन डॉक्टर साहब ने दुर्गा प्रसाद का नि:शुल्क ऑपरेशन व दवा कर नई जिंदगी दी। डॉक्टर साहब ने बताया कि इस तरह की सेवा ही सही मायने में ईश्वर की पूजा होती है उसकी जान बचाने से मुझे जो खुशी हो रही है उसका बयां शब्दों में नहीं किया जा सकता है।

Related

जौनपुर 7104551364459048091

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item