दो वर्ष से फरार चल रहे धोखाधड़ी के एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2022/07/blog-post_684.html
जौनपुर। बदलापुर पुलिस ने इंदिरा चौक से रविवार की सुबह लगभग दो वर्ष से फरार चल रहे धोखाधड़ी के एक आरोपित को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया है। वांछित की तलाश बदलापुर, खुटहन व झांसी की पुलिस कर रही थी।
वरिष्ठ उप निरीक्षक हरिनारायण पटेल ने बताया कि 5 जुलाई 2020 को बदलापुर थाना क्षेत्र के सरोखनपुर निवासी संतोष कुमार साहू ने मुकदमा दर्ज कराया था कि उन्नाव जनपद के अचलगंज थाना क्षेत्र के बेथर गांव निवासी अंकित यादव पुत्र लक्ष्मीकांत यादव, सुशील तिवारी निवासी एकडला थाना जैतपुर जनपद अंबेडकरनगर व नीरज यादव निवासी सद्दोपुर थाना बक्सा जनपद जौनपुर तथा छोटू उर्फ अभय सिंह निवासी अंबेडकरनगर ने ट्रक यूपी 45 टी 8690 से 305 कुंतल चावल (जिसकी कीमत लगभग 6 लाख 92 हजार रुपये का ) लादकर महाराष्ट्र जा रहा था। लेकिन वह महाराष्ट्र न पहुंचकर लखनऊ में ही पूरा चावल कहीं बेच दिया। बाद में जब मामले की जांच की गई तो ट्रक का सही नंबर यूपी 45 टी 7857 पाया गया।