राकेश श्रीवास्तव लायंस क्लब के डिप्टी डिस्ट्रिक गवर्नर सम्मान से नवाजे गये
https://www.shirazehind.com/2022/07/blog-post_566.html
जौनपुर। लायंस क्लब परिवार के वरिष्ठ सदस्य राकेश श्रीवास्तव अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद एवं जिलाध्यक्ष/प्रदेश महामंत्री अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के सम्मान में एक और कड़ी जुड़ गयी। बीती रात नगर के एक मैरेज हाल में लायंस क्लब जौनपुर क्षितिज के नवचयनित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में श्री श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया। उन्हें डिप्टी डिस्ट्रिक गवर्नर का सम्मान दिया गया जिस पर उपस्थित लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया। इस दौरान समारोह में मंचासीन गवर्नर सौरभ कान्त ने श्री श्रीवास्तव को मण्डल का पिन प्रदान किया।